Rajasthan Weather News: देश में लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरी तरह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को सुबह राजधानी जयपुर में कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई। दिन में धूप भी निकली लेकिन बादलों की आवाजाही भी बनी रही। मौसम में हुए बदलाव से दिन और रात के पारे में भी कमी हुई है और आमजन को गर्मी से राहत मिली है। दिन के पारे की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों का दिन का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं रात के पारे में भी कमी रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सपोटराए करौली में 64 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के मेड़ता नागौर में 8 एमएम दर्ज की गई है। इसके साथ ही भीलवाड़ा, पिलानी, डबोक,चूरू, और डूंगरपुर में भी बरसात का दौर चला।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर आज भी एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। वहीं रविवार को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर प्रभावी होगा। जिसके चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19 और 20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन के साथ आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने और केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.8………. 16.4
भीलवाड़ा 30.6……… 14.6
वनस्थली……………….15.1
अलवर 28.2………… 17.0
जयपुर 28.1……………16.5
पिलानी 30.0…………. 16.9
सीकर 28.5…………. 13.0
कोटा 31.2……………. 17.2
बूंदी 29……………………… 16.6
चित्तौडगढ़़ 30.4……………………15.8
डबोक 28.6………. 15.4
बाड़मेर 33.1………………… 19.4
पाली……………..18.6
जैसलमेर 29.5………. 15.9
जोधपुर 30.7……….. 17.7
फलौदी 30.2…………. 17.2
बीकानेर 34.0…………. 15.0
चूरू 30.7……….. 17.8
श्रीगंगानगर 27.6……….. 16.2
धौलपुर 29.6………………. 16.8
टोंक 30.3……… 16.8
अंता 31.2…………. 15.0
डूंगरपुर 32.7…………… 17.5
संगरिया 26.4……………. 16.0
जालौर 32.7……….. 19.3
सिरोही 29.3…….. 13.3
सवाई माधोपुर 27.0
फतेहपुर 29.9………….. 14.8
करौली 29.7…………… 14.7