Weather News- राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों का मौसम अब बदलने वाला है। बुधवार को जयपुर सहित तकरीबन सभी जिलों के दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई। जयपुर का पारा दो डिग्री सेल्सियस बढकऱ 33.0 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं अन्य जिलों का पारा भी 32.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। सबसे अधिक दिन का पारा चूरू का 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय वेस्र्टन डिस्र्टबेंस के एक्टिव का असर 30 और 31 मार्च को देखने को मिलेगा। जिसमें देखते हुए विभाग ने दो दिन के लिए 8 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक साउथ.वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जबकि 30 मार्च को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना है। इन सिस्टम के साथ ही जो वेस्टर्न डिस्र्टबेंस आ रहा है उससे राजस्थान में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां होंगी।
30 मार्च को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश-ओलावृष्टि के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। जबकि जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर,दौसा,धौलपुर, करौली और बारां-कोटा में भी इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। इन जिलों में भी बारिश होने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
31 मार्च को इस सिस्टम का असर भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। भरतपुर,धौलपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि कोटा, बारां, बूंदी, जयपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, चूरू और हनुमानगढ़ में भी इस दिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.5…….. 19.1
भीलवाड़ा 33.5………. 15.7
वनस्थली 33.5……… 19.0
अलवर 32.8……….. 16.8
जयपुर 33.0…….. 21.3
पिलानी 35.6……. 19.1
सीकर 35.0……. 19.5
कोटा 36.0……….. 19.0
बूंदी…………. 18.2
चित्तौडगढ़़ 35.8……… 16.0
डबोक 32.5…… 16.0
बाड़मेर 34.4…. 22.7
पाली ……………… 17.8
जैसलमेर 34.6…. 21.2
जोधपुर 34.2………… 18.6
फलौदी …………….22.4
बीकानेर 35.0…….. 21.4
चूरू 36.6……. 20.2
श्रीगंगानगर 31.7……… 17.6
धौलपुर 35.6….. 17.8
टोंक 34.6…….. 20.7
अंता 36.4…………15.6
डूंगरपुर 35.8……. 19.9
संगरिया 28.8….. 15.7
जालौर 34.8…….. 20.1
सिरोही 32.2…. 15.6
सवाई माधोपुर 36.1
फतेहपुर ……………….. 17.5
करौली 34.8…….. 16.7