
उदयपुर के गिरवा में 125 मिमी बरसात
कल से मौसम में आएगा बदलाव
शुष्क रहेगा मौसम
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है। जबकि उदयपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के उदयपुर के गिरवा में 125 मिमी जबकि पश्चिमी राजस्थान में पाली के जवाई डेम में 11 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम साफ होने लगेगा और धूप निकलेगी। वहीं इससे पूर्व शनिवार को राजधानी जयपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया बादल कम होते चले गए और हल्की धूप निकली जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी सी राहत मिली। राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान भी 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ का 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। चूरू 9.5 डिग्री, पिलानी 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी सर्दी का असर कुछ कम हुआ और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 25.2......... 16.0
बाड़मेर 30.9.......... 19.7
बीकानेर 28.5.......... 14.5
चूरू 27.0................ 9.5
जयपुर 24.2..............16.6
जैसलमेर 28.0......... 12.5
जोधपुर 30.0.............18.1
कोटा 20.0................16.2
श्रीगंगानगर 27.5.........10.2
डबोक 22.2..............17.2
भीलवाड़ा 20.0..........15.8
वनस्थली....................16.0
अलवर 25.0.............11.8
पिलानी 28.3............. 8.1
सीकर 29.0.............. 15.2
चित्तौडगढ़़ 23.6....... 16.2
फलौदी 30.4............ 16.0
सवाई माधोपुर 22.1.. 16.9
धौलपुर 21.3............17.6
करौली 24.3.............17.9
नागौर 28.8...............16.0
टोंक 22.9................15.5
बूंदी 19.1............... 15.3
हनुमानगढ़.................... 7.7
जालौर 31.0............. 18.8
सिरोही 29.0............. 19.8
Published on:
20 Nov 2021 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
