
अगले चार दिन बढ़ेगा तापमान
7 दिसंबर के बाद तापमान में फिर होगी गिरावट
जश्पुर।
पिछले दो दिन रही मावठ के बाद शुक्रवार को राजधानी जयपुर में सूरज निकला और धूप खिली लेकिन मावठ के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों के पारे में कमी आई है और न्यूनतम तापमान में तकरीबन दो से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में फिर एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा, जिसके चलते अगले चार दिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद सात दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट होगी और सर्दी फिर से जोर पकड़ेगी। हांलाकि राजस्थान में दो दिन तक कुछ इलाकों में हुई बारिश के चलते शुक्रवार सवेरे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 2 से 6 डिग्री तक गिरावट हुई। सीकर में फतेहपुर का तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर के न्यूनतम तापमान में 5.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अजमेर का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बाड़मेर के न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री, बीकानेर 5.2 डिग्री, चूरू 4.4 डिग्री, जोधपुर 4.9 डिग्री, सीकर 4.5 डिग्री, पिलानी 3.4 डिग्री, नागौर 6.1 डिग्री, जालौर 5.0 डिग्री और सिरोही के न्यूनतम तापमान में 6.1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार अजमेर के अधिकतम तापमान में 3.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चूरू 5.3 डिग्री, जयपुर 3.9 डिग्री, श्रीगंगानगर 2.3 डिग्री, सिरोही 2.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 24.5............... 10.6
बाड़मेर 28.0.................. 13.5
बीकानेर 25.6.................... 10.8
चूरू 24.3....................... 7.4
जयपुर 24.8....................... 14.0
जैसलमेर 26.4....................... 12.4
जोधपुर 26.2........................ 12.9
कोटा 21.4....................... 12.8
श्रीगंगानगर 26.0...................... 10.0
भीलवाड़ा 20.6......................... 12.0
वनस्थली ............................... 11.8
अलवर 24.8.................... 11.0
पिलानी................................. 8.7
सीकर 25.2....................... 8.5
चित्तौडगढ़़ 22.5...................... 12.8
फलौदी 27.4....................... 12.4
सवाई माधोपुर 21.9.................... 15.0
धौलपुर 22.3
नागौर 24.2................... 8.7
टोंक 28.4.................... 17.5
बूंदी 21.8.................... 13.1
जालौर 27.5.................. 12.0
सिरोही 26.4.................. 12.5
Published on:
03 Dec 2021 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
