
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म
रात का तापमान गिरा
जयपुर।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है और विभिन्न जिलों के अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अजमेर का अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री, बीकानेर 2.9 डिग्री,चूरू 2.6डिग्री, कोटा 4.0 डिग्री, डबोक 4.8 डिग्री, भीलवाड़ा 3.8 डिग्री, सवाई माधोपुर 4.8 डिग्री, धौलपुर 3.8 डिग्री, बूंदी 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात शुक्रवार को टोंक के अतिरिक्त सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर 4.7 डिग्री, चूरू 7.6 डिग्री,पिलानी 9.1 डिग्री, सीकर 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने दबाव का असर खत्म होने के साथ ही शनिवार सुबह मौसम साफ रहा। जयपुर समेत अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही कम होनेे के साथ ही धूप निकली। हालांकि पारे में गिरावट का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब बादल छटने के साथ ही हवाएं उत्तरी चलेंगी। इससे रात का पारा जहां गिरेगा, वहीं धूप निकलने से दिन का पारा बढ़ेगा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 26.7.............. 10.2
बाड़मेर 28.7.................. 14.3
बीकानेर 27.5..................... 11.7
चूरू 26.9....................... 7.6
जयपुर 25.8................... 12.2
जैसलमेर 26.5................... 12.3
जोधपुर 27.9..................... 14.5
कोटा 25.4...................... 11.9
श्रीगंगानगर 25.8........................ 11.8
डबोक 25.2..................... 12.0
भीलवाड़ा 24.4.......................12.3
वनस्थली................................ 11.5
अलवर 25.8........................... 11.2
पिलानी 27.0..................... 9.1
सीकर 27.0.............................. 8.0
चित्तौडगढ़़.................................... 10.4
फलौदी........................................ 11.4
सवाई माधोपुर 26.7....................... 11.0
धौलपुर 26.1
नागौर 26.4.................. 10.0
टोंक 30.2......................... 16.4
बूंदी 24.6............................... 12.1
जालौर 29.1........................ 13.8
सिरोही 28.9...................... 13.5
छात्रों ने किया कोर्ट विजिट
जयपुर। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ लॉ के बीए एलएलबी इन्टग्रेटेड कोर्स के छात्रों ने जयपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय का शैक्षिक भ्रमण किया। विधि विद्यार्थियों ने न्यायिक कार्यवाहियों के व्यवहारिक और तकनीकी ज्ञान की जानकारी के तहत भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने न्यायालय की कार्यप्रणाली को ध्यान से देखा और समझा। न्यायालय में कैसे पेश होना होता है, कैसे केस दायर किया जाता है, और केस की शुरुआत कैसे करनी होती है, छात्रों ने समझने का प्रयास किया। विद्यार्थियों को कोर्ट रूम दिखाए गए और उनके बारे में जानकारी दी गई। सभी छात्र जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी मिले। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने जमानत प्रार्थना पत्र, साक्ष्य रिकार्ड होना और प्रतिवाद पत्र दाखिल होने जैसी महत्वपूर्ण न्यायिक प्रक्रियाओ का अवलोकन किया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ डॉ. सुमीत शर्मा, बाबू लाल चौधरी और मीनाक्षी कौशिक आदि शामिल रहे।
संस्था के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अदालत की प्रक्रिया को समझना विधि के छात्रों के लिए अत्यधिक आवश्यक है। भविष्य में सभी कानून के छात्र-छात्राओं की बेहतर ट्रेनिंग और इन्र्टनशिप की व्यवस्था महाविद्यालय द्वारा की जा रही है। कोर्ट विजिट छात्र-छात्राओं की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है इसलिए छात्र-छात्राओं को अदालती कार्रवाई समझने के लिए कोर्ट विजिट कराया गया। इससे छात्रों का व्यक्तित्व एक बेहतर अधिवक्ता के रूप में विकसित होता है।
Published on:
04 Dec 2021 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
