
फतेहपुर 1.4 डिग्री सेल्सियस
जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सर्दी का दौर जारी है। ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है और लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सोमवार को चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर सहित कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई और सूरज के दर्शन भी देरी से हुए। सीकर और चूरू का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कुछ अधिक रहा। राज्य में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जयपुर, उदयपुर , कोटा, डबोक, टोंक, बाड़मेर, अजमेर, जोधपुर का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री या इससे अधिक रहा जबकि शेष जिलों का पारा 10.0 डिग्री से अधिक रहा।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार पांच दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 15 दिसंबर से तापमान में गिरावट हो सकती है। इस दौरान कड़ाके की सर्दी पडऩे की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 24.4................ 11.0
बाड़मेर 27.0................. 11.6
बीकानेर 24.2.................. 8.5
चूरू 21.5.........................5.4
जयपुर 22.8.....................10.7
जैसलमेर 24.3....................8.3
जोधपुर 26.8......................12.3
कोटा 23.8.........................10.6
श्रीगंगानगर 23.8................. 7.6
डबोक 23.4.......................10.6
भीलवाड़ा 22.1................... 8.2
वनस्थली 22.6.....................8.5
अलवर 21.4....................... 7.6
पिलानी 22.2....................... 6.6
सीकर 23.5......................... 5.6
चित्तौडगढ़़ 22.6.....................9.6
फलौदी 26.0........................ 8.8
सवाई माधोपुर 24.6............... 8.8
नागौर 23.4.......................... 7.3
टोंक 26.7........................... 12.6
बूंदी 22.2............................ 8.9
जालौर 27.7.......................... 8.0
सिरोही 27.7.......................... 11.3
रामबाग पैलेस को मिला बेस्ट लग्जरी होटल का अवॉर्ड
सम्पादक जी के संज्ञान में लेकर ही चलाएं
जयपुर। द आइकोनिक रामबाग पैलेस जयपुर को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉड्र्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल के रूप में सम्मानित किया गया है। रामबाग पैलेस देश में सबसे अधिक विख्यात ताज होटलों में से एक है। ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉड्र्स 2021 को इस पत्रिका के पाठकों के वोटों के आधार पर प्रतिवर्ष दिया जाता है।
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए रामबाग पैलेस के महाप्रबंधक जयपुर और अजमेर अशोक राठौड़ ने कहा कि जयपुर ने कहा इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीतना सम्मान की बात है। इससे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के रूप में राजस्थान और जयपुर पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। ये पुरस्कार वर्षों से टीम की निष्ठा का परिणाम है। मैं अपने सभी मेहमानों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने रामबाग पैलेस को अपने पसंदीदा लग्जरी होटल के रूप में वोट दिया।
गौरतलब है कि रामबाग पैलेस जिसे अक्सर ज्वैल ऑफ जयपुर कहा जाता है, मूल रूप से 1835 में बनाया गया था। यह रानी की पसंदीदा हैंडमेडेन का घर था और फिर यह शाही गेस्टहाउस और शिकार लॉज बना। 1925 मेंए रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास बन गया। रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा से युक्त शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है, ऐसी लग्जरी जो कभी केवल राजाओं को प्राप्त थी। इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है, जिसमें भव्य कमरे, मार्बल युक्त गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी उद्यान हैं।
Published on:
13 Dec 2021 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
