दो जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
11 जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का यलो अलर्ट
माउंट आबू माइनस पांच डिग्री सेल्सियस
जयपुर
देश के उत्तरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तरी दिशा से आ रही कोल्ड वेव से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का जौर जारी है। माउंट आबू का न्यूनतम पारा पिछले छह दिनों ने माइनस में बना हुआ है। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, पिछले साल 29 जनवरी को यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। तापमान माइनस होने के कारण खेतों, वाहनों की छत पर, पेड़ पौधों पर बर्फ जम गई है।
वहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो शुक्रवार को भी सर्दी का दौर जारी रहा। सुबह सूरज निकला, न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के बाद भी सर्दी से कुछ खास राहत नहीं मिली और शाम होते होते ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। वहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में भी हल्की सी बढ़ोतरी हुई है लेकिन शीतलहर का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के दो जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट दिया है जबकि 11 जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का यलो अलर्ट दिया है। इन जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर में कहीं कहीं घना कोहरे का यलो अलर्ट दिया गया है। जबकि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोल्ड डे, कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
इसी प्रकार भरतपुर, चित्तौडगढ़़, करौली, सीकर, बीकानेर और चूरू में कहीं कहीं पर शीत लहर, शीत दिन के साथ घने कोहरे का यलो अलर्ट भी दिया गया है। इसके बाद 16 से 18 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 20.0………….. 6.7
बाड़मेर 23.2……………. 9.3
बीकानेर 18.0…………. 6.5
चूरू 15.5………….. 9.0
जयपुर 18.7……………. 6.1
जैसलमेर 21.0…………….. 7.8
जोधपुर 21.4…………… 8.1
कोटा 19.4……………… 6.8
श्रीगंगानगर 13.6……………….. 7.4
डबोक 19.4……………. 4.4
भीलवाड़ा 19.4…………… 3.0
वनस्थली 19.6…………. 5.0
अलवर 15.0……………. 6.4
पिलानी 14.0…………. 8.1
सीकर 15.0…………………. 4.0
चित्तौडगढ़़ 18.6…………….. 0.7
फलौदी 22.2……………….. 7.8
सवाई माधोपुर 20.0……………… 4.7
धौलपुर 18.5…………….. 4.8
करौली 20.4……………… 2.9
पाली……………………. 5.0
नागौर 17.8……………….. 5.1
टोंक 19.5…………….. 6.8
बूंदी 17.4………………. 6.2
अंता बारां 19.4…………….. 3.4
डूंगरपुर 21.8……………. 8.3
संगरिया हनुमानगढ़ 13.6………….. 5.1
जालौर 23.1……………… 7.8
सिरोही 22.3…………… 4.8
फतेहपुर 16.1………….. 8.4