
तापमान हुआ कम, गर्मी से मिली हल्की राहत
कल भी मौसम का मिजाज रहेगा नर्म
15 अप्रेल से फिर बढ़ेगा तापमान
जयपुर।
राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है लेकिन दिन के तापमान में कमी आई है। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है। पाक से लगते राजस्थान के उत्तर.पश्चिमी एरिया के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन डवलप हुआ है। जिसके चलते मौसम में यह बदलाव हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी मौसम का मिजाज कम गर्म रहेगा। इस दौरान हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी लेकिन 15 अप्रेल से एक बार फिर से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
सात शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे
तापमान की बात करें तो प्रदेश के सात शहरों का दिन का पारा अब 40.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। इन शहरों में अजमेर, जयपुर, सीकर, डबोक, जैसलमेर, जालौश्र, और सवाई माधोपुर शामिल हैं। वहीं शेष शहरों का दिन का पारा 40.0 डिग्री से 42.5 डिग्री सेल्सियस के मध्य रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अब भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान औसत से अधिक बना हुआ है। बुधवार को अजमेर का दिन के पारे में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई लेकिन औसत की तुलना में तापमान अब भी 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी प्रकार भीलवाड़ा का तापमान 2.6 डिग्री, अलवर 3.0 डिग्री, जयपुर 2.0 डिग्री, पिलानी 5.0 डिग्री, सीकर 2.1 डिग्री, कोटा 3.6 डिग्री, डबोक 2.1 डिग्री, बाड़मेर 2.3 डिग्री, फलौदी 2.7 डिग्री, बीकानेर 3.0 डिग्री, चूरू 2.7 डिग्री, श्रीगंगानगर 5.2 डिग्री अधिक बना हुआ है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.2........ 26.6
भीलवाड़ा 40.1......... 18.2
वनस्थली.................... 21.0
अलवर 41.4.............. 24.4
जयपुर 39.2............. 25.0
पिलानी 41.9............... 24.7
सीकर 38.2............... 27.5
कोटा 42.4............... 28.1
बूंदी...................... 22.0
डबोक 39.6............... 19.2
बाड़मेर 41.2............... 25.1
जैसलमेर 39.4................ 24.5
जोधपुर 40.0................ 25.0
फलौदी 41.4................. 27.6
बीकानेर 41.0................ 25.5
चूरू 41.7................... 25.7
श्रीगंगानगर 41.6................. 24.0
धौलपुर 42.0................ 25.0
नागौर 40.6............... 24.8
टोंक 41.1............ 25.2
अंता 40.7............ 24.1
डूंगरपुर 41.7.................... 23.8
संगरिया 41.7.............. 19.7
जालौर 39.7.............. 22.2
सिरोही 40.3................. 24.1
सवाई माधोपुर 39.0
करौली 41.0............. 20.9
बांसवाड़ा 42.4............. 25.9
Published on:
13 Apr 2022 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
