
जयपुर सहित कई जिलों में आंधी के साथ बारिश
दिन में छाए बादल
22 जिलों का पारा पंहुची 40.0 डिग्री से कम
जयपुर।
पिछले 24 घंटों में राज्य में मेघगर्जन व आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान आमजन गुरुवार की सुबह राहत से भरी रही। गुरुवार सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे जिससे गर्मी से तो राहत मिली लेकिन आसमान में धूल छाई रही। जयपुर में कई हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। दरअसल बुधवार रात से ही प्रदेश कई जिलों में तेज हवा का दौर शुरू हो गया था और गुरुवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया। जिसके चलते राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गुुरुवार को तेज हवा चली और आसमान में धूल छाई रही। हालांकि दोपहर तीन बजे के तेजधूप भी निकली। जैसलमेर में बुधवार रात को आई तेज आंधी के कारण चारों ओर धूल हीधूल हो गई।
तापमान की बात करेंं तो गुरुवार का दिन का तापमान में कई जगह कमी रिकॉर्ड हुई है। कई जिलों का दिन का पारा 40.0 डिग्री से कम हुआ है। राजधानी जयपुर का दिन का पारा 4.0 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ। वहीं अन्य जिलों के दिन के पारे में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी हुई। रात का पारा फिलहाल अधिक बना हुआ है। सबसे अधिक रात का पारा बांसवाड़ा में 30.6 डिग्री, कोटा में 30.3 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच गया वहीं राजधानी जयपुर का तापमान 29.1 डिग्री, बीकानेर 29.5 डिग्री, डंूगरपुर 29.2 डिग्री, सिरोही 28.3 डिग्री, नागौर 28.8 डिग्री, चूरू 28.4 डिग्री, फलौदी 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा का रात का पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने से हीटवेव के दौर से अगले तीन.चार दिनों तक राहत बनी रहेगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.5........... 27.4
भीलवाड़ा 36.9.......... 28.4
वनस्थली 38.2.............. 25.8
अलवर 36.0.................. 27.2
जयपुर 36.1................. 29.1
पिलानी 39.0................... 27.3
सीकर 37.5................ 27.8
कोटा 38.2.................... 30.3
चित्तौडगढ़़ 38.4.................. 27.2
डबोक 38.0.........................24.2
बाड़मेर 41.3......................... 27.0
जैसलमेर 40.2........................ 25.2
जोधपुर 40.0................. 27.7
फलौदी 41.2......................... 28.8
बीकानेर 40.2...................................29.5
चूरू 39.0.............................28.4
श्रीगंगानगर 40.4............................26.9
धौलपुर 38.7.............................25.4
नागौर 39.7............. 28.8
अंता 38.3..................... 25.4
डूंगरपुर 40.0...................... 29.2
संगरिया 38.3............................ 23.0
जालौर 41.9...........................................27.8
सिरोही 40.6......................... 28.3
सवाई माधोपुर 35.7..........................
करौली 37.2..................................13.6
बांसवाड़ा 39.8.............................30.6
Published on:
21 Apr 2022 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
