
बढ़ रहा दिन और रात का तापमान
आगामी चार दिन शुष्क रहेगा मौसम
दो दिन तीन जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट
बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में हीट वेव का यलो अलर्ट
तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी संभव
जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सुबह से ही सूर्यदेव अपनी तीखी चमक बिखेर रहे हैं जिससे आमजन गर्मी से बेहाल है। प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा भी 41.0 डिग्री सेल्सियस का पारा पार कर चुका है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में हीट वेव का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। प्रदेश में पश्चिम और उत्तर से हवाएं चलने से पारे में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में भी तकरीबन एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को राजधानी का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा। करौली 44.9 डिग्री, संगरिया 45.1 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 44.0 डिग्री नागौर 44.3 डिग्री, अंता 44.1 डिग्री, कोटा 44.2 डिग्री सेल्सियस रहे। वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान भी 30.0 डिग्री सेल्सियस का आकड़ा पार कर चुका है। बीती रात अजमेर का तापमान 30.3 डिग्री, जयपुर 30.9 डिग्री, कोटा 32.2 डिग्री, जोधपुर 30.2 डिग्री, फलौदी 31.2 डिग्री, बीकानेर 31.4 डिग्री, नागौर 30.0 डिग्रीसेल्सियस रिकॉर्ड किए गए।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 42.1....... 30.3
भीलवाड़ा 43.0......... 28.9
वनस्थली- .................. 29.2
अलवर 43.2........... 26.6
जयपुर 42.5.......... 30.9
पिलानी 43.6............. 26.9
सीकर 41.0................. 26.5
कोटा 44.2............. 32.2
बूंदी....................... 28.8
चित्तौडगढ़़ 44.0............... 28.5
डबोक 41.6........... 28.0
बाड़मेर 42.8........ 27.6
जैसलमेर 43.5............ 26.2
जोधपुर 42.3............. 30.2
फलौदी 42.8............ 31.2
बीकानेर 43.8............. 31.4
चूरू 44.1....... 28.1
श्रीगंगानगर 46.2............ 28.1
धौलपुर 46.1...... 26.4
नागौर 44.3...... 30.0
अंता 44.1............. 29.1
डूंगरपुर 43.4............. 28.2
संगरिया 45.2............ 24.9
जालौर 43.1............. 28.1
सिरोही 42.0........... 28.6
सवाई माधोपुर 43.6
करौली 44.9.......... 26.4
Published on:
01 Jun 2022 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
