
प्रदेश में बारिश का दौर अब लगभग थम चुका है। इसके साथ ही सूर्यदेव की तपिश से गर्मी के तेवर हावी हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी पांच दिन अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में इजाफा होगा। पाकिस्तानए गुजरात से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में अब वापस पश्चिमी हवा का प्रभाव बढऩे लगेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में कुछ जगहों पर स्थानीय मौसमी गतिविधियों से हो रही बूंदाबांदी भी एक अक्टूबर से पूरी तरह से थम जाएगी। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.0 डिग्री और 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात रिकॉर्ड की गई। पश्चिम राजस्थान में कहीं कहीं बूंदाबांदीहुई। राज्य में सबसे अधिक बरसात सिरोही के पिंडवाड़ा में 40.0 मिमी दर्ज की गई।
जयपुर का पारा भी 36 डिग्री दर्ज
जयपुर में तेज गर्मी से आमजन परेशान हैं। राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गयाए जो औसत तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। वहीं प्रदेश के 8 जिलों का पारा 37.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान नागौर और बीकानेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं चूरू, श्रीगंगानगर का तापमान 38.0 डिग्री से अधिक और बाड़मेर, टोंक,पिलानी का पारा 37.0 डिग्री और इससे अधिक रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.3....... 24.6
भीलवाड़ा 35.0...... 21.9
वनस्थली 35.3....... 23.7
अलवर 33.4............. 23.8
जयपुर 36.0.............. 25.4
पिलानी 37.0.................. 23.1
सीकर 35.5........... 22.0
कोटा 36.0................ 23.9
चित्तौडगढ़़ 34.0............ 21.9
डबोक 33.2.............. 22.6
बाड़मेर 37.0........... 26.5
जैसलमेर 38.0............ 24.3
जोधपुर 36.4............. 24.9
फलौदी 36.8............. 24.6
बीकानेर 38.4........... 23.9
चूरू 38.0.............. 21.5
श्रीगंगानगर 38.1......... 24.7
धौलपुर 36.7.............. 23.5
नागौर 38.4........... 22.3
टोंक 37.2.......... 24.7
बूंदी 35.6........
अंता 36.6............. 23.2
डूंगरपुर 35.4.......... 22.7
संगरिया 36.1.......... 21.3
जालौर 36.2............ 25.7
सिरोही 35.1............ 19.7
सवाई माधोपुर 35.2.......
करौली 36.4........ 22.2
बांसवाड़ा 34.3.......... 25.2
Published on:
29 Sept 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
