
Weather Update- पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहा प्रदेश का मौसम, अगले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू.कश्मीर, लद्दाख, गिलगित.बाल्टिस्तान,हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और अब आगामी दिनों राजस्थान में तेज ठंड का अहसास बढऩे वाला है। राजस्थान में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरी हवाओं के चलने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह के बाद सर्दी जोर पकड़ेगी। पहाड़ी इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी से ठंडी हवाएं चलने से रात का तापमान गिरेगा। नवंबर में रात का तापमान कई शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की संभावना है, जिसके चलते सर्दी बढ़ेगी। गुरुवार को राजधानी जयपुर में टोंकरोड, सांगानेर, सीतापुरा, झालाना, न्यूसांगानेर रोड, दिल्ली रोड सहित अन्य जगहों पर कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.0 डिग्री और 18.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
रात के तापमान की बात करें तो बीती रात प्रदेश के अधिकांश जिलों का पारा 18.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान सीकर का 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन का सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.0....... 17.2
भीलवाड़ा...............14.6
वनस्थली 34.8...... 17.2
अलवर 31.3......... 17.2
जयपुर 33.6.......... 19.2
पिलानी 35.0.......... 17.4
सीकर 33.0........... 12.7
कोटा 35.4............. 18.0
बूंदी.........................17.6
चित्तौडगढ़़ 34.5....... 14.2
डबोक 34.4............ 15.6
बाड़मेर 38.1............ 20.6
जैसलमेर 38.5......... 20.8
जोधपुर 35.6........... 17.5
फलौदी 34.8............ 19.6
बीकानेर 36.4......... 18.6
चूरू 35.5.............. 16.0
श्रीगंगानगर 32.6...... 19.1
धौलपुर.....................18.1
नागौर.......................15.8
टोंक........................19.9
अंता .......................15.1
डूंगरपुर.................... 16.6
संगरिया................... 15.9
जालौर......................19.1
सिरोही......................18.9
करौली......................15.4
Published on:
03 Nov 2022 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
