
देश के उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्र्टबेंस से हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढऩे लगेगी। बुधवार से राजस्थान में उत्तरी हवाओं का असर बढऩे लगेगा जिससे रात के तापमान में कमी आएगी और सर्दी बढऩे लगेगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के विभिन्न भागों में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
चार दिन शुष्क रहेगा मौसम, सर्दी बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। वेस्टर्न डिस्र्टबेंस का असर कमजोर होने से हवाएं उत्तर से पश्चिम की ओर आने लगेंगी, इन ठंडी हवाएं से मैदानी राज्यों में तापमान गिरेगा जिसमें राजस्थान भी शामिल है। सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, अलवर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ बेल्ट में रात में सर्दी का असर तेज होगा।
करौली में सबसे कम तापमान
बीती रात की बात करें तो सबसे कम तापमान करौली में 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, कोटा, डबोक, बीकानेर, श्रीगंगानगर, धौलपुर, डूंगरपुर,संगरिया में रात का तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.9......... 15.7
भीलवाड़ा 30.8.......... 12.2
अलवर 29.0.......... 14.0
जयपुर 28.8........... 14.6
पिलानी 35.8........... 17.5
सीकर 29.0............... 16.0
कोटा 30.8.............. 13.3
चित्तौडगढ़़ 27.5............... 12.0
डबोक 31.0.............. 14.6
बाड़मेर 30.5...........19.4
जैसलमेर 26.2................ 15.0
जोधपुर 30.5......... 16.2
फलौदी 31.0.............. 16.2
बीकानेर 27.8......... 13.6
चूरू 29.6......... 17.1
श्रीगंगानगर 24.2.... 14.4
धौलपुर 31.3....... 13.6
नागौर 28.9........ 17.4
टोंक 30.2........... 16.1
बंूदी 30.2
डूंगरपुर ....................14.9
संगरिया 26.8......... 13.7
जालौर 32.4............... 14.1
सिरोही 31.8.............. 16.8
सवाई माधोपुर 23.6
करौली 29.9............. 11.9
सीकर.................... 15.0
Published on:
15 Nov 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
