
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को शेखावटी से सर्द बीकानेर संभाग रहा। सीकर के कम तापमान बीकानेर में दर्ज किया गया। सीकर में जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा, वहीं बीकानेर में 13.6 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शेखावटी में तापमान में हल्की बढोतरी हुई। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 28.8 व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इस सप्ताह शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह हवा में नमी की मात्रा 64 प्रतिशत रही। अगले चार दिन 19 नवम्बर तक मौसम साफ रहेगा। स्थानीय चक्रवात के कारण अगले दो दिन तक दिन में हल्के बादलों की आवाजाही का अनुमान है। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.9......... 15.7
भीलवाड़ा 30.8.......... 12.2
अलवर 29.0.......... 14.0
जयपुर 28.8........... 14.6
पिलानी 35.8........... 17.5
सीकर 29.0............... 16.0
कोटा 30.8.............. 13.3
चित्तौडगढ़़ 27.5............... 12.0
डबोक 31.0.............. 14.6
बाड़मेर 30.5...........19.4
जैसलमेर 26.2................ 15.0
जोधपुर 30.5......... 16.2
फलौदी 31.0.............. 16.2
बीकानेर 27.8......... 13.6
चूरू 29.6......... 17.1
श्रीगंगानगर 24.2.... 14.4
धौलपुर 31.3....... 13.6
नागौर 28.9........ 17.4
टोंक 30.2........... 16.1
डूंगरपुर ....................14.9
संगरिया 26.8......... 13.7
जालौर 32.4............... 14.1
सिरोही 31.8.............. 16.8
सवाई माधोपुर 23.6
करौली 29.9............. 11.9
सीकर.................... 15.0
Published on:
15 Nov 2022 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
