जयपुर

Weather Update 9 July : राजस्थान के छह जिलों में यलो अलर्ट, तीन घंटे तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

Heavy Rain Forecast : राजस्थान के छह जिलों में यलो अलर्ट, तीन घंटे तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, झुंझुनूं से करौली तक मौसम का कहर, हल्की बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी।

2 min read
Jul 09, 2025
फाइल फोटो पत्रिका

Heavy Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई की सुबह 10 बजे एक तात्कालिक अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया है। यह चेतावनी विशेष रूप से राज्य के छह प्रमुख जिलों और आस-पास के क्षेत्रों के लिए जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain Warning : 11-12 जुलाई को राजस्थान के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

विभाग ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों पर ना जाएं, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें, और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

यह अलर्ट ऐसे समय में जारी हुआ है जब 10 से 12 जुलाई के बीच राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी पहले से ही जारी की जा चुकी है। ऐसे में यह अलर्ट संभावित गंभीर मौसम की शुरुआत माना जा सकता है।

राजस्थान में 10 से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मानसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है और अब राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 10 से 12 जुलाई के बीच राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

8 जुलाई को जारी अपडेट के अनुसार, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। इससे राजस्थान में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में पंजाब-हरियाणा होते हुए गुजर रही है, जो अगले कुछ दिनों में राजस्थान की ओर सक्रिय हो सकती है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert : 10 से 12 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, कोटा, भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित

Published on:
09 Jul 2025 10:26 am
Also Read
View All

अगली खबर