
Today Weather Update
weather update : पश्चिमी विक्षोभ का पूरी तरह से असर समाप्त हो गया है। तापमान में भी अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नमी के कारण सुबह और शाम हवा सर्द है लेकिन दोपहर सूर्यदेव का तपना शुरू हो चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा। पूर्व के 15 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पूर्वी और पश्चिम राजस्थान में इस तापमान का असर काफी ज्यादा होगा। इस सप्ताह तापमान 40 डिग्री से अधिक होने की संभावना है।
ऐसे रहेगा मौसम
11 अप्रैल-आंशिक रूप से बादल
12 अप्रैल-आसमान साफ रहेगा।
13 अप्रैल-आसमान साफ रहेगा
14 अप्रैल-आसमान साफ रहेगा।
मार्च में आया था सात विक्षोभ
प्रदेश में एक के बाद एक सात विक्षोभ मार्च में आया था। इसके कारण मार्च की तपिश से प्रदेश बच गया। इससे बिजली और पानी की काफी बचत हुई। अप्रैल आरंभ में भी दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी बनी रही।
Updated on:
10 Apr 2023 03:03 pm
Published on:
10 Apr 2023 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
