
Weather Update
Weather Update: जयपुर. विभिन्न पहाड़ी जगहों पर बर्फबारी के असर के चलते राजस्थान में शीतलहर का असर हावी है। इस बीच बीते 24 घंटे में विभिन्न जगहों पर बीती रात तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि शेखावाटी अंचल अब भी प्रदेश में सबसे ठंडी जगहों में शुमार हैं। बीते रात को जयपुर के जोबनेर का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर, चूरू का पारा भी जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिनों तक शीतलहर का असर जारी रहेगा। इसके लिए शेखावाटी अंचल समेत माउंटआबू और अन्य जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि पारे में उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहेगा। इस बीच सीकर, टोंक, गंगानगर, अजमेर , नागौर सहित अन्य जगहों पर कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव आदि का सहारा लेते नजर आए।वहीं फसलों पर पाला पड़ने का डर भी अन्नदाताओं को सता रहा है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीते 24 घंटे में विभिन्न जगहों के पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। चूरू का 2.4, जयपुर का पारा 7.2, भीलवाडा का 3.3, अलवर का 3.6, पिलानी का 5, सीकर का 4, कोटा का 6.9, बूंदी का 6.3, चित्तौड का 4.5, डबोक का 4.8, जोधपुर का 7, जैसलमेर का 10, गंगानगर का 5.3, धौलपुर का 4.4,हनुमानगढ का 3.9, अलवर का 3.1, सवाईमाधोपुर का 4.8,फतेहपुर का 1.3, करौली का 2.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
फसलों को बचाने का तरीका
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान दो डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के बाद सब्जियों की फसलों में पाला पड़ना शुरू हो जाता है। इस मौसम में टमाटर, बैंगन, मिर्ची, गोभी जल्दी नष्ट होने की वाली फसलें है। रबी की फसल जैसे गेहूं, सरसों, चना, अलसी, जीरा, धनिया आदि पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इसे रोकने के लिए गंधक के तेजाब का 0.1 फीसदी मिलाकर उसका छिड़काव करें।
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी
आईएमडी के मुताबिक राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में तगड़ी ठंड़ पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी-खासी बर्फबारी हुई है। उसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिन ऐसे ही ठंड जारी रहेगी।
Published on:
21 Dec 2021 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
