6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड, अगले 3 दिन इन शहरों में शीतलहर का जोर, IMD का डबल अलर्ट जारी

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। शहरों में रात का पारा जमने लगा है। गुरुवार को माउंट आबू, सीकर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस में आ गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 12, 2024

weather_cold_.jpg

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। शहरों में रात का पारा जमने लगा है। गुरुवार को माउंट आबू, सीकर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस में आ गया।

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस तीन, फतेहपुर में माइनस 1.7 और सीकर में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन शहरों में पारा माइनस में आने से फसलों के पत्तों व खुले में खड़े वाहनों पर बर्फ की परत जम गई। इसके अलावा दस शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रेकॉर्ड किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार से तीन दिन तक छह शहरों में शीतलहर चलेगी।

चूरू, सीकर, झुंझुनूं में शीत लहर का ऑरेंज और अलवर, हनुमानगढ़, करौली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार छह शहरों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया जा सकता है। वहीं, सुबह पाला जमने की संभावना है। इसी प्रकार आगामी दो दिन प्रदेश में मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है।

पाला गिरने का कारण
सर्दी में दोपहर से पहले सर्द हवा चले और हवा का तापमान लगातार कम होने लगे। दोपहर बाद हवा चलनी बंद हो जाए तो पाला गिरने का अंदेशा होता है। पाला गिरने से पौधों की कोशिकाओं के रिक्त स्थानों में उपलब्ध जलीय घोल ठोस बर्फ में बदल जाता है, जिसका घनत्व अधिक होने के कारण पौधों की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। पत्तियां झुलस जाती हैं और फल कमजोर और कभी-कभी नष्ट भी हो जाता है।

यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में होगी मावठ, इन जिलों में मौसम विभाग ने दी भारी कोहरे की चेतावनी


करें बचाव
गंधक के तेजाब का एक प्रतिशत घोल फसलों पर छिड़कने और खेत के उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा की दिशा में घास-फूस जलाकर धुआं करना चाहिए। जिससे धुएं का आवरण बन जाए और फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।

यह रहा न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

माउंट आबू: माइनस तीन

फतेहपुर : माइनस 1.7

सीकर : माइनस 0.5

चूरू : 1

पिलानी : 2.2

अलवर : 2.2

करौली : 2.7

भीलवाड़ा : 3.7

संगरिया : 3.7

गंगानगर : 4.3

वनस्थली : 4.5

धौलपुर : 5

जयपुर : 5.2

अजमेर : 5.7

यह भी पढ़ें : आज रहेगा कोहरे और सर्द हवा का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अगले 7 दिन का Prediction