
Biparjoy Cyclone: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पूर्वी राजस्थान में आकर कमजोर पड़ गया है। राज्य के पाली, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर जिलों में बारिश से हालात अभी भी खराब हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश पाली के मुठाना में 530 एमएम (21.2 इंच), सिरोही के शिवगंज में 14 इंच, टोंक के नगर फोर्ट में 12.6, राजसमंद के गढ़बोर 15.4 इंच बारिश दर्ज की गई। सोमवार को टोंक, जयपुर व सवाईमाधोपुर, करौली सहित आस- पास क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। अजमेर में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगातार दो दिन में 258.8 मिमी. (10 इंच) बरसात से जून में 116 साल पुराना (1917 में 119.3) रेकॉर्ड टूट गया। पुष्कर में 6 इंच बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक में तूफान का असर रहेगा। ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रदेश में कहां क्या हालात
■ पाली में जयपुर-अहमदाबाद हाइवे सोमवार सुबह करीब 18 की व्यवस्था करवाई। घंटे बाद सुचारू हो पाया।
■ पाली के पावा और मोडू गांव में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने लोगों को रेस्क्यू किया।
■ सांचौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का संकट गहराया। हालांकि, प्रशासन व सामाजिक संगठनों ने भोजन के पैकेट्स की व्यवस्था करवाई
■ बूंदी जिले के उगेन गांव में पानी घुस गया। नैनवां क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से कनक सागर तालाब की पाल क्षतिग्रस्त हो गई। नैनवां उपखण्ड के उगेन गांव में घरों में पानी घुस गया।
■ पुष्करः 52 घाटों की आंतरिक परिक्रमा बंद।
Published on:
20 Jun 2023 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
