
प्रतीकात्मक तस्वीर
Weather forecast राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल गया । कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में मौसम फिर करवट लेगा। राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं संग हल्की बारिश का अलर्ट है। आंधी बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रैल से और बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) व हल्की बारिश हो सकती है। 28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी (40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार है। आंधी बारिश के असर से 28 अप्रैल से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।
चित्तौड़गढ़ जिले में बेगूं नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद आधे घण्टे बारिश हुई। बारिश होने से तेवर दिखाती गर्मी से दुपहरी में ठंडक हो गई। कोटा में बुधवार शाम चार बजे बाद आसमान में काले घने बादल छाए, मेघ गरजे व बिजली चमकी। शाम 5 बजे तेज अंधड़ चला। तेज अंधड़ से शहर धूल के आगोश में लिपट गया। अंधड़ से शहर में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। दिन में अंधेरा छा गया। वाहन चालक व राहगीर बचाव का स्थान तलाशते नजर आए। इसके साथ ही कई सामाजिक आयोजनों में भी बदले मौसम ने खलल पैदा किया। टेंट-तम्बू उड़ गए। उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया, जो आधे घंटे तक चलता रहा। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश के चलते भामाशाहमंडी में किसानों की उपज के ढेर भीग गए।
बूंदी जिले में भी मौसम ने करवट ली। शहर सहित कई जगहों पर धूल भरी हवा चली। बूंदाबांदी हुई। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बूंदी शहर में सुबह तीखी धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद मौसम पलट गया और बादल घिर आए। शाम करीब साढ़े चार बजे आंधी चली। इससे छतों पर धूल की परत जम गई। कुछ देर बूंदाबांदी हुई। इसी प्रकार डाबी व बरूंधन में भी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। शाम तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई थी। बारां शहर समेत जिले में दोपहर 12 बजे तक सूरज तनने लगा था। इस दौरान गर्मी का अहसास होने लगा, लेकिन बाद में एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया और बादल छा गए। इसके बाद कई क्षेत्रों में शाम सवा चार बजे तेज अंधड़, हल्की बारिश व बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली। बाद में चली ठंडी हवा ने मौसम खुशनुमा बना दिया। गऊघाट में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
झालावाड़ शहर में धूलभरी आंधी चली। शाम चार बजे बाद बादल छाए, घनघोर अंधेरा छा गया। ऐसे में रोड पर वाहनों की हैड लाइट जलानी पड़ी। बारिश के साथ चली आंधी में कई लोगों के घरों पर रखे टिन टप्पर उड़ गए। शाम को अचानक हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया। अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
Published on:
27 Apr 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
