मौसम अपडेट: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में पलटा मौसम

Rajasthan Weather Update: सप्ताहभर पहले बारिश के कारण बढ़ी सर्दी के बाद मौसम में फिर गरमाहट आने लगी है। तापमान में भी 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

जयपुर

Updated: February 06, 2023 11:35:38 am

Rajasthan Weather Update: सप्ताहभर पहले बारिश के कारण बढ़ी सर्दी के बाद मौसम में फिर गरमाहट आने लगी है। तापमान में भी 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी पारा डेढ़ डिग्री चढ़ा। यहां अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। इसके असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार से सुबह-शाम फिर से सर्दी का अहसास बढऩे की संभावना जताई गई है। 8 फरवरी से फिर से एक और सिस्टम बनेगा। जिसके कारण तापमान फिर से बढ़ सकता है। हालांकि, विक्षोभ सक्रिय नहीं है। ऐसे में अगले दो सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं। विक्षोभों के गुजरने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

यह भी पढ़ें

मावठ से किसानों को इस बार चने की बंपर पैदावार की उम्मीद

इन जगह पर तापमान 30 डिग्री से अधिक
बाड़मेर-33.1
जैसलमेर- 31.9
जालोर- 31.9
बीकानेर- 31.7
जोधपुर- 31.6
डूंगरपुर- 31.4
चूरू- 30.5
भीलवाड़ा- 30.4
चित्तौडगढ़- 30.1
उदयपुर- 30

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

'भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान चला रहे कुछ दल', BJP के आवासीय परिसर का उद्घाटन कर विपक्ष पर बरसे PM मोदीAtiq Ahmad : 28 मिनट में तय हुई 10 किमी दूरी, एक में मिली उम्रकैद, अभी सौ केस बाकीकर्नाटक: 5 दिन की हिरासत में भेजे गए BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा, 8 करोड़ कैश के बारे में देना होगा जवाबअमृतपाल का नया Video! बदले हुए गेटअप में दिल्ली की सड़कों पर घूमता दिखाबिहार: सहरसा के कोर्ट परिसर में गैंगवार, हत्या के आरोपी को गोलियों से भूना, देखती रह गई पुलिसफिर 'संकटमोचक' बने शरद पवार, सावरकर मुद्दे पर कांग्रेस को मनाया, उद्धव खेमा हुआ खुशसामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने खरीदा 15 करोड़ का आलीशान बंगलाखत्म हुआ इंतजार, ओटीटी पर रिलीज हुई अवतार 2
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.