Rajasthan Weather Update: सप्ताहभर पहले बारिश के कारण बढ़ी सर्दी के बाद मौसम में फिर गरमाहट आने लगी है। तापमान में भी 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
Rajasthan Weather Update: सप्ताहभर पहले बारिश के कारण बढ़ी सर्दी के बाद मौसम में फिर गरमाहट आने लगी है। तापमान में भी 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में भी पारा डेढ़ डिग्री चढ़ा। यहां अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। इसके असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार से सुबह-शाम फिर से सर्दी का अहसास बढऩे की संभावना जताई गई है। 8 फरवरी से फिर से एक और सिस्टम बनेगा। जिसके कारण तापमान फिर से बढ़ सकता है। हालांकि, विक्षोभ सक्रिय नहीं है। ऐसे में अगले दो सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं। विक्षोभों के गुजरने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : मावठ से किसानों को इस बार चने की बंपर पैदावार की उम्मीद
इन जगह पर तापमान 30 डिग्री से अधिक
बाड़मेर-33.1
जैसलमेर- 31.9
जालोर- 31.9
बीकानेर- 31.7
जोधपुर- 31.6
डूंगरपुर- 31.4
चूरू- 30.5
भीलवाड़ा- 30.4
चित्तौडगढ़- 30.1
उदयपुर- 30