मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। इसके असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार से सुबह-शाम फिर से सर्दी का अहसास बढऩे की संभावना जताई गई है। 8 फरवरी से फिर से एक और सिस्टम बनेगा। जिसके कारण तापमान फिर से बढ़ सकता है। हालांकि, विक्षोभ सक्रिय नहीं है। ऐसे में अगले दो सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं। विक्षोभों के गुजरने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
मावठ से किसानों को इस बार चने की बंपर पैदावार की उम्मीद
इन जगह पर तापमान 30 डिग्री से अधिक
बाड़मेर-33.1
जैसलमेर- 31.9
जालोर- 31.9
बीकानेर- 31.7
जोधपुर- 31.6
डूंगरपुर- 31.4
चूरू- 30.5
भीलवाड़ा- 30.4
चित्तौडगढ़- 30.1
उदयपुर- 30