
weather update : जयपुर। सक्रिय हुए नए सिस्टम का असर राजस्थान के कुछ जिलों में देखने को मिला है। गुरुवार को बारां, बूंदी, पाली और जोधपुर जिले में झमाझम बारिश हुई। वहीं हाड़ौती अंचल में कई दिन से अच्छी बारिश हो रही है। तेज बारिश से नदी, नालों, बांधों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई।
मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के असर से राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश होगी। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है।
यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low) बन गया है। इसके आगामी 2 दिनों में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने 14 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
Published on:
14 Sept 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
