
Weather Update : प्रदेश में जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी अब जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। मंगलवार से प्रदेश में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक प्रभावी होने से ज्यादातर जिलों में मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग भी बाहर सफर करने से बच रहे है। बादल भी छाए रहे। सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। सर्द हवा से गलन का असर रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी बारिश, ओलावृष्टि और शीत दिन का डबल अलर्ट जारी किया है।
एक सप्ताह से नहीं खिली धूप
नए साल की शुरुआत से ही शुरू हुई गलन धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। मौसम नहीं खुलने से तेज धूप नहीं खिल रही है। इससे गलन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें : Weather Update Today: कोहरा देखकर लोगों के उड़े होश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
एक सप्ताह से नहीं खिली धूप
नए साल की शुरुआत से ही शुरू हुई गलन धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। मौसम नहीं खुलने से तेज धूप नहीं खिल रही है। इससे गलन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert)
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कोटा, बारां, भरतपुर मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। विभाग का कहना है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert)
वहीं करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बूंदी जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। बुधवार को भीप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Published on:
09 Jan 2024 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
