6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, तीन दिन थमेगा बारिश का दौर, 2 अगस्त से फिर तेज बरसात

IMD Weather Forecast: प्रदेश में सक्रिय मानसून शनिवार को जयपुर पर भी जमकर बरसा। कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई तो वहीं कुछ इलाकों मध्यम दर्जे की बरसात हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jul 30, 2023

photo_6192560388441225129_y.jpg

जयपुर. IMD Weather Forecast: प्रदेश में सक्रिय मानसून शनिवार को जयपुर पर भी जमकर बरसा। कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई तो वहीं कुछ इलाकों मध्यम दर्जे की बरसात हुई। तड़के 4 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर दोपहर 2 बजे तक चला।

इस दौरान लगभग पूरे समय बरसात होती रही। 10 घंटे में 183 मिमी (करीब 7.3 इंच) बरसात जयपुर कलक्ट्रेट पर दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने एयरपोर्ट पर 49.6 मिमी. बरसात दर्ज की। तेज बरसात से शहर में पहाड़ों से झरने चले। वहीं कानोता बांध पर 23 साल में पहली बार चादर चली और पानी ओवरफ्लो होकर ढूंढ नदी में बहने लगा। वहीं 13 साल बाद कालवाड़ इलाके में बांडी नदी में आया पानी। जयपुर जंक्शन रेलवे पर जलभराव से प्लेटफार्म पर पटरियां जलमग्न हो गई। जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वंदेभारत समेत एक दर्जन ट्रेनें आधा घंटे से दो घंटे तक की देरी से जयपुर जंक्शन रेलवे पर जलभराव से प्लेटफार्म पर पटरियां जलमग्न हो गई। जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वंदेभारत समेत एक दर्जन ट्रेनें आधा घंटे से दो घंटे तक की देरी से रवाना हुई। कई ट्रेनों को गैटोर जगतपुरा, ढेहर के बालाजी स्टेशन, चौमू सामोद स्टेशन पर ही रोका गया।

यह भी पढ़ें : 10 घंटे मूसलाधार... टूटा 10 साल का रेकॉर्ड, चादर चली-झरने बहे, लोगों ने लिया आनंद, देखें वीडियो

अब तीन दिन थमेगा बरसात का दौर, 2 से फिर तेज बरसात
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार से प्रदेश में भारी बरसात में कमी आएगी। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक भारी बरसात का दौर थमा रहेगा। हालांकि, 2 अगस्त से नए परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

कहां कितनी बरसात

सीकर - 34

चूरू - 25.8

श्रीगंगानगर - 17.6

अलवर - 08

जोधपुर - 1.6

सिरोही - 10

जालोर - 07

करौली - 09

यह भी पढ़ें : बरसाती नदी देखने गया भाई बहा, वियोग में बहन ने भी डिग्गी में कूद कर दी जान

आठ सेमी की हुई बढ़ोतरी, गेज 313.81 आरएल मीटर पहुंचा
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी रहने के चलते बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी के गेज में शनिवार को फिर से 30 सेमी की बढ़ोतरी के साथ त्रिवेणी का गेज 3.60 मीटर पर चल पड़ा है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कुल 8 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बांध का गेज शुक्रवार शाम 4 बजे तक 313.73 आरएल मीटर हो गया था, जो शनिवार शाम 4 बजे तक 313.81 आरएल मीटर हो चुका है। बांध का गेज 315.50 आरएल मीटर होने पर पूरा भर जाता है।