
जयपुर। IMD Weather News: प्रदेश में तीन-चार दिन कुछ जिलों में बरसात हो रही है। बरसात का दौर शनिवार रात व रविवार को भी जारी रहा। 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बरसात धौलपुर में 230 मिमी दर्ज की गई, वहीं बांसवाड़ा में 152 मिमी बारिश हुई। बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर शनिवार रात से लेकर रविवार तड़के तक जमकर बारिश हुई। माही बांध में करीब आधा मीटर पानी आया है। बांध का जलस्तर बढ़कर 278.85 मीटर हो गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। वहीं धौलपुर में शनिवार तडक़े से शुरू हुआ बरसात का दौर रविवार को शाम तक जारी रहा। बरसात से शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। बाड़ी रोड स्थित मजार के पीछे एक मकान देर रात धराशायी हो गया। घटना में महिला तरल्लुम पत्नी अकील घायल हो गई। जिसे परिजन शनिवार सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके अलावा अलवर व भरतपुर में भी बरसात हुई।
अगले 2-3 दिन बरसात की उम्मीद बरकरार
प्रदेश में अगले 2-3 दिन बरसात की उम्मीद बरकरार है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार को भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश जारी रहेगी। वहीं 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री अधिक रहेगा।
Published on:
11 Sept 2023 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
