
IMD Alert: प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। ज्यादातर जिलों में उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। वहीं शुक्रवार को कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। राजस्थान में मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने जयपुर, सीकर, अजमेर, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के लिए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
IMD ने जारी किया Yellow Alert
जयपुर, सीकर, अजमेर, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट शुरू होगी।
Published on:
24 Jun 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
