जयपुरPublished: Jun 24, 2023 10:18:37 am
Akshita Deora
Weather Update: शनिवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। उसके बाद प्री-मानसून की बारिश शुरू होगी। 25 जून व 26 जून को 28 जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा।
Weather Update: शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने से उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद गर्मी का अहसास रहा। मौसम केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) के अनुसार अगले 48 घंटे में प्री- मानसून बारिश कई जिलों को तर-बतर करेगी। मौसम विभाग की मानें तो 25 व 26 जून को प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मानसून में गिरावट दर्ज की जाएगी। प्रदेश 28 से 30 जून तक मानसून का स्वागत करेगा।
यहां शुरू होगा भारी बारिश का दौर
शनिवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। उसके बाद प्री-मानसून की बारिश शुरू होगी। 25 जून व 26 जून को 28 जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। पश्चिमी राजस्थान में मारवाड़ के इलाके में प्री-मानसून (Pre-Monsoon) का इंतजार बना रहेगा। वहां जुलाई की शुरुआत के साथ ही बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का द शुरू होगा।