25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: नया सिस्टम एक्टिव, आज से फिर शुरू होगी बारिश, 2 दिन के लिए आया मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में इस बार मानसून में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हुई है। एक जून से 30 सितंबर के दौरान 499.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य बारिश 435.6 मिलीमीटर है। पूर्वी राजस्थान की सामान्य बारिश 626.6 मिलीमीटर है यहां पर 622.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
photo1696245071.jpeg

जयपुर. Weather Update: राजस्थान में इस बार मानसून में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हुई है। एक जून से 30 सितंबर के दौरान 499.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य बारिश 435.6 मिलीमीटर है। पूर्वी राजस्थान की सामान्य बारिश 626.6 मिलीमीटर है यहां पर 622.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में एक फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिम राजस्थान की बात करेें तो 42 फीसदी अधिक बारिश हुई है। यहां की सामान्य बारिश 283.6 मिलीमीटर है, यहां 401.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में 11 जिलों में सामान्य से कम और 22 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। जून से सितंबर के बीच बारिश का आंकड़ा देखें तो जून में सामान्य से 185 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम बारिश अगस्त में (80 फीसदी) हुई है। मौसम विभाग ने मानसून में हुई बारिश की रिपोर्ट जारी की है। राज्य में सर्वाधिक बारिश जालौर में 92 फीसदी अधिक हुई है। सबसे कम बारिश बारां में 38 फीसदी हुई है। जयपुर में 4 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

आज से फिर बारिश के आसार
दो अक्टूबर को फिर से बारिश के आसार हैं। आज से कुछ हिस्सों में नया मौसम सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है, जिसके कारण हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे पूरे राज्य में मौसम का मिजाज सामान्य बना रह सकता है, लेकिन मौसम के परिवर्तन का असर स्थानीय तापमान और जलवायु परिवर्तन पर हो सकता है, जो किसानों और वातावरण प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून रिटर्न्स के बीच 12 और 13 अक्टूबर को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश


12 और 13 अक्टूबर को बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, 12 और 13 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान से मानसून विदा, औपचारिक घोषणा बाकी...

बीसलपुर बांध में पानी की आवक
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के मुख्य पेयजल स्त्रोत बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक लगातार हो रही है। बांध में रोजाना एक सेंटीमीटर तक पानी की आवक हो रही है लेकिन तीनों जिलों को रोजाना बांध से जलापूर्ति होने के कारण बांध का जलस्तर बढ़ने की बजाय स्थिर बना रहा है। पिछले 5 दिन से बांध का जलस्तर 313.76 आरएल मीटर पर स्थिर रहा है। वहीं त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव अब भी 2.70 मीटर उंचाई पर है।