
Rajasthan Weather : एक- दो मार्च को 5 जिलों में अंधड- ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
Rajasthan weather update : प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल सुबह से ही छाए हुए हैं। राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया है जिसको लेकर मौसम विभाग ने बड़े अपडेट जारी किए हैं। आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।
01 मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं/आंधी (30-40 Kmph) के साथ राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Published on:
26 Feb 2024 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
