6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ ही देर में इन 6 जिलों में होगी बारिश

Weather Update: राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई क्षेत्रों में मौसम बदल गया है। उदयपुर, मेवाड, कोटा, बांसवाड़ा, सहित कई क्षेत्रों में वर्षा हुई है। रविवार रात्रि को हुई बरसात मुख्य रूप अरब सागरीय विक्षोभ के कारण हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Dec 04, 2023

weather forecast

Weather Update: राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई क्षेत्रों में मौसम बदल गया है। उदयपुर, मेवाड, कोटा, बांसवाड़ा, सहित कई क्षेत्रों में वर्षा हुई है। रविवार रात्रि को हुई बरसात मुख्य रूप अरब सागरीय विक्षोभ के कारण हुई। जिसका प्रभाव अगले 24 घंटों में कमजोर पड़ जाएगा। बंगाल की खाड़ी से लगे दक्षिणी-पूर्वी एवं दक्षिण भारत में सक्रिय चक्रवात का आंशिक असर दक्षिणी एवं पूर्वी राजस्थान पर पडे़गा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई एरिया में कोहरा छाया रहा। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए। सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कल से फिर बदलेगा मौसम, इन 4 संभागों में होगी बारिश, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

6 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन घंटे का येलो अलर्ट जारी करते हुए भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग का सलाह है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का नया Prediction, 3-4 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन 4 संभाग में होगी हल्की बारिश