
File Photo
Weather Update : राजस्थान में मानसून अभी भी सक्रिय है। जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आगामी 48 घंटे में जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा ज्यादातर भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी 2-3 तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश की होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 9 सितम्बर व पूर्वी राजस्थान में 10 सितम्बर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है।
आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में इस मानसून सीजन में सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। राजस्थान में 1 जून से 6 सितम्बर तक 395 M.M.औसत बरसात होती है, जबकि इस बार कुल 615 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें -
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है। एक लो-प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। इन सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर शहर की शान विश्व प्रसिद्ध फतेहसागर झील लबालब होकर शनिवार को ओवरफ्लो हो गई। हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतेहसागर के 4 गेट खोले गए।
यह भी पढ़ें -
Published on:
07 Sept 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
