31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, तीन घंटे में इन 4 संभाग में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

Weather Update : मौसम विभाग अभी-अभी ताजा अलर्ट आया है। जिसमें चेताया गया है कि तीन घंटे के अंदर राजस्थान के चार संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। साथ ही तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
weather_alert_6.jpg

Weather Alert

weather update : मौसम विभाग अभी-अभी ताजा अलर्ट आया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि आगामी तीन घंटे के अंदर राजस्थान के चार संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। साथ ही तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग का अपडेट है कि आज 20 फरवरी को भी प्रेरित परिसंचरण तंत्र पाकिस्तान व आस-पास के पंजाब क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग का 21 फरवरी का Prediction है कि बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, भरतपुर व जयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।



राजस्थान की राजधानी जयपुर के अनुसार मंगलवार को जयपुर में हल्की बारिश की संभावना है। वैसे मंगलवार को दोपहर 2 बजे मौसम बेहद गरम है। इस वक्त 28 डिग्री सेल्सियस तापमान है। आज जयपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इधर, सोमवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम को आंधी चली।

यह भी पढ़ें - खिलाड़ी लाल बैरवा ने अशोक गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप, कांग्रेस छोड़ने पर दिया ये जवाब



जयपुर मौसम केंद्र के जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में जैसलमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 39 मिमी व पूर्वी राजस्थान के सीकर में 10 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

यह भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की सख्ती, पंचायतों की भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो नपेंगे सरपंच-वीडीओ

Story Loader