7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में अगले 3 दिन बदलेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के मौसम में अगले तीन दिन बदलाव देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Weather Update Meteorological Department Prediction Next 3 Days Change Rajasthan Weather IMD

Weather Update : राजस्थान के मौसम में अगले तीन दिन बदलाव देखने को मिलेगा। दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी। पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट होेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार कई जिलों में आने वाले तीन दिन बादल छाए रहेंगे। कुछ जगह हल्की बारिश होगी। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया जाएगा।

1 अप्रेल से 3 अप्रेल तक छाए रहेंगे बादल

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 1 अप्रेल से 3 अप्रेल को बादल छाए रहेंगे। उदयपुर-कोटा संभाग में 2-3 अप्रेल को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 3 अप्रेल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में दिन का तापमान 40 डिग्री और 5 व 6 अप्रेल को 42 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की संभावना है।

जयपुुर में दिन का पारा 2 डिग्री बढ़ा, रात का घटा

जयपुर में दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट हो रही है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। इस तरह दिन के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, रात के न्यूनतम तापमान में बीते 24 घंटे में दो डिग्री की गिरावट देखी गई। मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में हल्का बदलाव हुआ। आगामी दिनों बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें :RGHS में बड़ा घोटाला, कमाल है…फर्जी मरीजों के 4 गुना बिल बनाकर उठा रहे भुगतान

यह भी पढ़ें :1 अप्रैल से राजस्थान में बढ़ीं टोल दरें, नेशनल हाईवे पर चलना आज से हुआ महंगा

यह भी पढ़ें :राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट