
weather update : मार्च के बाद अप्रैल में भी लगातार पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। राजस्थान में एक बार फिर से बरसात का मौसम बन रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि 16 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है।
प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा में रिकार्ड किया गया है। यहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरे स्थान पर सवाई माधापुर रहा। यहां का तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने बताया है कि तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढोतरी होने की संभावना है।
Published on:
12 Apr 2023 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
