
Weather Update (File Photo)
Weather Update : राजस्थान मौसम पर नया अपडेट आया है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम अचानक फिर बदल रहा है। एक बार फिर राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की नई Prediction के अनुसार, आज एक कम दबाव का क्षेत्र कर्नाटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में तथा एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। जिस वजह से 25-26 अगस्त को राजस्थान के 6 संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में इस सीजन में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें -
मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 21 अगस्त तक सामान्य बारिश 332.1 M.M. होनी चाहिए। पर अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 44 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। यानि की अब तक कुल 476.7 M.M. बारिश हो चुकी है। अभी भी मानसून के करीब 1 माह बाकी है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
24 Oct 2024 02:38 pm
Published on:
22 Aug 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
