6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ीसा के तट पर बना लो प्रेशर सिस्टम, अगले 62 घंटे में फिर होगी झमाझम बारिश

Weather Update : 2 अगस्त से एक नए परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
weather_update.jpeg

weather update राजस्थान में सक्रिय मानसून शनिवार को जयपुर पर भी जमकर बरसा। कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई तो वहीं कुछ इलाकों मध्यम दर्जे की बरसात हुई। तड़के 4 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान लगभग पूरे समय बरसात होती रही। 10 घंटे में 183 मिमी (करीब 7.3 इंच) बरसात जयपुर कलक्ट्रेट पर दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने एयरपोर्ट पर 49.6 मिमी बरसात दर्ज की। तेज बरसात से शहर में पहाड़ों से झरने चले। शहर के भीतर आमेर, प्रभातपुरी का खोला, खो-नागोरियान, अथुनिया कुंड, कदंब कुंड, जयगढ़-नाहरगढ़, खोले के हनुमानजी मंदिर, जमवारामगढ़ सहित आस-पास की पहाडि़यों से झरने चले।

बरसात की रफ्तार धीमी होते ही लोग पिकनिक मनाने निकल पड़े। जलमहल का पानी रामगढ़ मोड तक आ गया। वहीं कानोता बांध पर 23 साल में पहली बार चादर चली और पानी ओवरफ्लो होकर ढूंढ़ नदी में बहने लगा। वहीं 13 साल बाद कालवाड़ इलाके में बांडी नदी में आया पानी। झुंझुनूं जिले में तेज बारिश से 95 साल बाद बांडिया नाला में पानी की आवक हुई है। सीकर जिले में दांतारामगढ़ इलाके 170 मिमी बारिश हुई।

सवाईमाधोपुर जिले में गंगापुरसिटी में 131 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बामनवास, सवाईमाधोपुर सहित जिले भर में बारिश का दौर चला। चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया बांध के गेट खोलने से भीलवाड़ा जिले से गुजर रही बनास नदी उफान पर रही। जिले के बीगोद कस्बे के यहां पुलिया पर पानी आने से बीगोद खटवाड़ा सड़क मार्ग बंद हो गया।

चम्बल नदी में पानी की आवक के चलते शनिवार को कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7342 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा बैराज से गेट खोलकर चंबल नदी में की जा रही पानी की निकासी के चलते शनिवार को खातौली क्षेत्र में चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ गया। इससे खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग बंद रहा। बूंदी जिले के कापरेन क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से रोटेदा पुलिया जलमग्न होने से स्टेट हाइवे 37 ए रोटेदा-मंडावरा मार्ग बाधित रहा।

बीसलपुर बांध: आठ सेमी की हुई बढ़ोतरी, गेज 313.81 आरएल मीटर पहुंचा

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी रहने के चलते बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी के गेज में शनिवार को फिर से 30 सेमी की बढ़ोतरी के साथ त्रिवेणी का गेज 3.60 मीटर पर चल पड़ा है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कुल 8 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बांध का गेज शुक्रवार शाम 4 बजे तक 313.73 आरएल मीटर हो गया था, जो शनिवार शाम 4 बजे तक 313.81 आरएल मीटर हो चुका है। बांध का गेज 315.50 आरएल मीटर होने पर पूरा भर जाता है।

2 अगस्त से फिर तेज बरसात
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार से प्रदेश में भारी बरसात में कमी आएगी। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक भारी बरसात का दौर थमा रहेगा। हालांकि, 2 अगस्त से एक नए परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।