15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather Update : श्रीगंगानगर में @49.4 तापमान दर्ज, 2 घंटे में राजस्थान के इस जिले में मेघमर्जन संग हल्की बारिश का येलो अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग ने शनिवार 14 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 2 घंटे में राजस्थान के इस जिले में मेघमर्जन संग हल्की बारिश होने की संभावना है।

Weather Update Sri Ganganagar Temperature recorded @49.4 Meteorological Department Yellow Alert Today in 2 hours Rajasthan this district light rain thunderstorm
अजमेर में शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के दौरान वैशालीनगर से गुजरते वाहन। फोटो : वाहिद पठान

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार 14 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया। राजस्थान के बाडमेर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघमर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।

श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान ने 7 साल का तोड़ा रेकॉर्ड

राजस्थान में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी का दौर रहा। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान ने 7 साल का रेकॉर्ड तोड़ा और 49.4 डिग्री पर पहुंच गया वहीं चूरू में 47.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया। अलवर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़ में बादल छाए और आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी हुई।

राजस्थान में सबसे अधिक दिन का तापमान 51 डिग्री दर्ज हुआ था

श्रीगंगानगर में इससे पहले एक जून 2018 को 49.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं राजस्थान में अभी तक का सर्वाधिक दिन का अधिकतम तापमान मई 2018 में फलोदी में 51 डिग्री दर्ज हुआ था। श्रीगंगानगर में जून महीने का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 14 जून 1934 को 50 डिग्री दर्ज किया गया था।

जयपुर में अधिकतम तापमान 44.5 दर्ज

जयपुर में दोपहर तीन बजे बाद बादलों की आवाजाही के साथ ही कुछ जगहों पर धूलभरी आंधी चली। भीषण गर्मी का यहा आलम रहा कि 11 शहरों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44.5 दर्ज किया गया। जयपुर में आज सुबह 6 बजे तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का पारा

बीते 24 घंटे में शुक्रवार को अधिकतम तापमान जयपुर का 44.5, झुंझुनूं का 44.5, नागौर का 44.4, चूरू का 47.6, जोधपुर का 46.3, पाली का 45, फतेहपुर का 45 और भीलवाड़ा का 44.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय है। आगामी दिनों में मानसून के पूर्वी व मध्य भारत के भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश