Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, कल यहां बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में दो दिन से हो रही तेज गर्मी के बाद गुरुवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को आंधी व बारिश से गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में सुबह से मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान बढ़ोतरी हुई।

जयपुर

Updated: June 08, 2023 07:38:55 pm

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में दो दिन से हो रही तेज गर्मी के बाद गुरुवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को आंधी व बारिश से गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में सुबह से मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान बढ़ोतरी हुई। दिनभर साफ मौसम के बाद शाम को बादल छा गए और नम हवाएं चलने लगी। इसके बाद नागौर, झालावाड़, अजमेर, कोटा और बूंदी सहित कई जगहों पर तेज हवा से साथ झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे। वहीं मौसम विभाग के माने तो प्रदेश में शुक्रवार को अधंड संग मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार तीस से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Weather Update : नागौर में बारिश

कोटा में तेज हवा संग बूंदाबांदी, बारां में तूफानी बारिश
कोटा में सुबह तेज तपन रही। दिन में लू के थपेड़े चले। गर्म हवा झुलसाती रही। भीषण गर्मी के चलते बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। शाम को मौसम में बदलाव आया और तेज आंधी चली। उसके बाद बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंडक लौट गई।

तूफान से उड़े टीन-टप्पर, कई पेड़ धराशाई
बारां जिले में धूप का असर तेज रहा। शाम होते-होते आंधी चलने से तापमान में कमी आई और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मांगरोल, कवाई में हल्की बौछारें गिरने से उमस का असर बढ़ गया। मऊ क्षेत्र के कराडिया गांव में तूफान से कई मकानों के टीन टप्पर उड गए। पेड के नीचे बालिका दबने से बच्ची चोटिल हुई। अंधड में कई पेड व खंभू भी टूट गए।

छबड़ा क्षेत्र में तूफान से खांकरा, कडैयानोहर सहित कई गांवों में कई कच्चे मकान ढ़ह गए और टीन-टप्पर उड गए। कस्बे के वार्ड 20 में कुशवाह बस्ती में भी 8-10 कच्चे मकान ढहने की सूचना है। तेज हवा से विद्युत पोल व सैकड़ों पेड़ भी धाराशायी हो गए।

अंता में भी कुछ देर बारिश हुई। झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में हवा के साथ तेज बारिश का दौर जारी रहा। बूंदी जिले के केशवरायपाटन में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। खटकड़ में तेज हवा के साथ बरसात हुई और बेर के आकार के ओले भी गिरे।

यह भी पढ़ें

फिर बदलेगा मौसम, इन 18 जिलों में आंधी और बारिश यलो अलर्ट जारी

अजमेर में बारिश के साथ गिरे ओले
अजमेर. शहर में गुरूवार को तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। हालांकि बारिश का सिलसिला करीब 15 से 20 मिनट ही चला। बारिश से तापमान में गिरावट आई व लोगों को गर्मी से राहत मिली। मुख्य मार्गों संग कई निचल इलाकों में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

केरल में मानसून का प्रवेश, मगर राजस्थान को अभी करना होगा इंतजार

बारिश का यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को अधंड संग मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार तीस से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। केन्द्र के ओरेंज अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जना के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कमजोर सरंचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघगर्जना के समय पेड के नीचे शरण लेने की बजाए सुरक्षित स्थान पर जाएं।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

11,000 करोड़ के प्रोजेक्ट से भारत में बनेंगे Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स, चीन-पाकिस्तान के छूटेंगे पसीनेअब ड्रोन से ड्राप करेगा आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा रच रहा नई साजिशWatch VIDEO : अब आतंकियों पर ड्रोन बम और राकेट लांचर से हमला, सेना का एक जवान गायबफौजी वर्दी पहन बेटे ने किया पिता को आखिरी सलाम, पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कर्नल मनप्रीत, देखिए Videoगोधरा जा रही ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़भोपाल, मुंबई और कोलकाता में इडी की बड़ी छापेमारी, 417 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीजBihar: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- 'रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड'Nuh Violence: मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.