
Weather Update : राजस्थान में आज रविवार 27 अप्रेल को कैसा मौसम होगा? इस पर मौसम विभाग ने ताजा Prediction जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों भरतपुर-धौलपुर के लिए Yellow Alert जारी किया है। जिसमें बताया है कि भरतपुर-धौलपुर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर सतही हवाएं चलने की संभावना है। जिनकी गति 30-40 KMPH हो सकती है। इसके साथ ही मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा के संभावना है।
प्रदेश में पिछले दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से शनिवार को राहत मिली। कई शहरों में अचानक मौसम बदला, करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली। राजधानी जयपुर में करीब 30 मिनट तक आंधी-अंधड़ का दौर चला। कई शहरोें में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई। 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया। बूंदी जिले में अंधड़ से तबाही मच गई। घरों की छतों पर रखे टीन टप्पर उड़ गए। बिजलबा गांव में आशाराम की 150 फीट दीवार ढह गई। आशाराम के ही फॉर्म पोंड पर लगा सोलर सेट टूटा गया।
राजस्थान में शनिवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 12 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर फलोदी में सबसे अधिक रात का पारा 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश का दौर रहा। मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
हिण्डोली क्षेत्र अंधड़ से दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूटकर गिर गए। आधा दर्जन ट्रांसफार्मर नीचे गिर गए हैं, जिससे कई गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। तलवास पंचायत मुख्यालय पर रैगर मोहल्ले में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल टावर गिर गया। अंधड से दुकान के बरामदे का पीलर गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। उन्हें बूंदी रैफर किया गया।
Updated on:
27 Apr 2025 10:15 am
Published on:
27 Apr 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
