
Rajasthan weather update :जयपुर। राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोटा, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादल छाए रहे। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई एरिया में कोहरा छाया रहा। इससे तापमान में इजाफा हुआ है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूतनम तापमान सात डिग्री दर्ज किया। भीलवाड़ा में भी एक इंच बारिश हुई। हाड़ौती अंचल के कोटा व बूंदी जिले बारिश से तर हो गए।
कोटा व बूंदी जिले में साढ़े तीन घंटे तक लगातार तेज बारिश का दौर चला। उसके बाद शाम तक रिमझिम व तेज बारिश होती रही। बूंदी जिले में बारिश की झड़ी लगी रही। झालावाड़ शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में सुबह कोहरे के बीच बूंदाबांदी हुई। सीकर में ओस गिरने के साथ कई स्थानों पर घना कोहरा छाया। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Published on:
03 Dec 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
