6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय, जानें 13-14-15-16 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज सोमवार 12 फरवरी को हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जानें 13-14-15-16 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
Google source verification
severe_fog.jpg

Weather Update Rajasthan

weather update : मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज सोमवार 12 फरवरी को हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना कम है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। वैसे उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर राजस्थान प्रदेश में देखने को मिल रहा है। रविवार को राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला। इससे सर्दी का अहसास रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार भीलवाड़ा, कोटा और सीकर में शीतलहर चली। इन जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। सीकर 1.5 और फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। राज्य के छह शहरों में पांच डिग्री से कम रात का पारा रहा।



मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना कम हैए लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें - Big News : मई-जून में नहीं होंगी शादियां, बसंत पंचमी पर राजस्थान में होंगी 30 हजार शादियां



राजस्थान के जयपुर में सोमवार 12 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा। तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार 12 फरवरी, 13 फरवरी और 14 फरवरी को जयपुर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह और रात को मौसम ठंडा बना रहेगा। कहीं - कहीं बारिश की बूंदें गिर सकती हैं। कुल मिलाकर मौसम में अधिक स्थिरता नहीं रहेगी।



माउंट आबू - माइनस एक डिग्री
सीकर - 1.5
फतेहपुर - 2.9
संगरिया - 4.4
करौली - 4.5
भीलवाड़ा - 4.8
चूरू - 5
अंता बारां - 5.8।

यह भी पढ़ें - Good News : करौली में आयरन ओर के मिले बड़े डिपोजिट्स, अब रोजगार के खुलेंगे नए अवसर