23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: ऐसे बदल रहा है मौसम का मिजाज

Weather Update: जयपुर. जयपुर समेत प्रदेशभर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है, एक बार फिर मौसम साफ होने से पारे में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है।

2 min read
Google source verification
Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन में हो सकती है बारिश

Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन में हो सकती है बारिश

Weather Update: जयपुर. जयपुर समेत प्रदेशभर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है, एक बार फिर मौसम साफ होने से पारे में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है।

बीते 24 घंटे की बात की जाए तो पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते दिन शनिवार रात को फतेहपुर का पारा तीन डिग्री बढ़कर सात डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने दबाव का असर खत्म होने से मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा। जयपुर समेत अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही कम होनेे के साथ ही धूप निकली। मौसम विभाग के मुताबिक अब बादल छटने के साथ ही हवाएं उत्तरी चलेंगी। इससे रात का पारा जहां गिरेगा, वहीं धूप निकलने से दिन का पारा बढ़ेगा।

प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है और विभिन्न जिलों के अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अजमेर का अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री, बीकानेर 2.9 डिग्री, चूरू 2.6डिग्री, कोटा 4.0 डिग्री, डबोक 4.8 डिग्री, भीलवाड़ा 3.8 डिग्री, सवाई माधोपुर 4.8 डिग्री, धौलपुर 3.8 डिग्री, बूंदी 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात सीकर का पारा दो डिग्री बढकर बीती रात शनिवार को 12.5, पिलानी का 10.6, जयपुर का 13.9, अजमेर का 13.6, गंगानगर का 11.7, चूरू का 9, डबोक का 15, चित्तौड का 14.1, बाडमेर का 15.4, जैसलमेर का 12.1, फलौदी का 12.6, नागौर का 11.7, बूंदी का 14.9, बारां का 13.9, डूंगरपुर का 17, हनुमानगढ का 10.2, अलवर का 10.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने दबाव का असर खत्म होने के साथ ही शनिवार सुबह मौसम साफ रहा। जयपुर समेत अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही कम होनेे के साथ ही धूप निकली। हालांकि पारे में गिरावट का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब बादल छटने के साथ ही हवाएं उत्तरी चलेंगी। इससे रात का पारा जहां गिरेगा, वहीं धूप निकलने से दिन का पारा बढ़ेगा।