31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, दो दिन हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अप्रेल के पहले और दूसर पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी गर्मी से राहत प्रदान कर सकती है। नों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Apr 05, 2024

rain_alert_.jpg

weather update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अप्रेल के पहले और दूसर पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी गर्मी से राहत प्रदान कर सकती है। हालांकि धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनूं , सीकर व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बदला मौसम, तेज हवा के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे, इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर नया परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार है। सीकर में गुरुवार सुबह नमी के कारण मौसम सुहाना रहा। दिन निकलने के बाद मौसम साफ रहा। इधर, प्रदेश के सबसे अधिक दिन का तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बीकनेर में दिन का तापामन 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम दिन का तापमान माउंट आबू में 28 डिग्री दर्ज किया गया गया।

यह भी पढ़ें : एक्टिव होगा एक नया सिस्टम, राजस्थान के मौसम में कल से होगी बड़ी हलचल, जानें ताजा अपडेट