
weather update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अप्रेल के पहले और दूसर पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी गर्मी से राहत प्रदान कर सकती है। हालांकि धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनूं , सीकर व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर नया परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार है। सीकर में गुरुवार सुबह नमी के कारण मौसम सुहाना रहा। दिन निकलने के बाद मौसम साफ रहा। इधर, प्रदेश के सबसे अधिक दिन का तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बीकनेर में दिन का तापामन 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम दिन का तापमान माउंट आबू में 28 डिग्री दर्ज किया गया गया।
Published on:
05 Apr 2024 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
