
Website crashed as soon as registration for Corona vaccine started
Jaipur कोरोना संक्रमण के बुरे दौर के बीच वैक्सीनेशन का काम जारी है। अब अगले चरण में 1 मई से 18 से 45 साल तक के युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन एप्प का सर्वर डाउन रहा, इससे लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा, इसका लाभ लेने के लिए हर लाभार्थी का कोविन एप्प पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन कोविन एप्प पर आप खुद कर सकते हैं या ई मित्र से करवाया जा सकता है। मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कर उस पर भी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपका आधार कार्ड या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
राज्य में सवा तीन करोड़ युवा
राज्य में 18 से 45 साल के सवा तीन करोड़ लोग हैं, जिन्हें यह कोरोना वैक्सीन एक मई से लगाया जाना है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि इसके लिए राज्य को साढे़ सात करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत पड़ेगी। ताकि दोनों डोज इन लोगों को लगाई जा सके। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन समय पर ना मिलने पर मई के पहले सप्ताह से ही यह वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा। वैक्सीन की डोज पहले सप्ताह में मिलेगी, इसके बाद ही वैक्सीनेशन का यह चरण शुरू हो पाएगा।
Published on:
28 Apr 2021 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
