scriptरिश्तों की मजबूत डोर बना ‘रिंग टैटू’ | wedding ring idea | Patrika News
जयपुर

रिश्तों की मजबूत डोर बना ‘रिंग टैटू’

शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए वेडिंग रिंग की जगह रिंग टैटू बनवा सकते हैं।

जयपुरJul 21, 2021 / 11:00 pm

Archana Kumawat

रिश्तों की मजबूत डोर बना ‘रिंग टैटू’

रिश्तों की मजबूत डोर बना ‘रिंग टैटू’


शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए वेडिंग रिंग की जगह रिंग टैटू बनवा सकते हैं। वेडिंग रिंग समय के साथ पुरानी होने लगती है लेकिन रिश्ते को मजबूत करने वाला टैटू कभी फिका नहीं पड़ेगा। जानते हैं ट्रेंडिंग टैंटू डिजाइंस-

पहले अस्थाई टैटू बनवाएं
पहली बार टैटू बनवा रहे हैं तो अस्थाई टैटू बनवाएं। इसमें कई विकल्प है। इसके बाद पसंदीदा डिजाइन का स्थाई टैटू बनवा लें।

नेम या मैचिंग टैटू
अंगुली पर रिंग की जगह पार्टनर के नाम लिखवा सकते हैं। इसके अलावा नाम का पहला अक्षर या दोनों के नामों के पहले अक्षर को आपस में मिलाकर भी कोई टैटू डिजाइन करवा सकते हैं।

हार्ट डिजाइन
टैटू डिजाइन के साथ आप आउट लाइन भी करवा सकते हैं। इसके लिए शेडेड हार्ट डिजाइन बेस्ट है। यदि प्रकृति से जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं तो रिंग फिंगर में प्रकृति का टैटू बनवाएं।

नेवर एंडिंग बॉन्ड
पार्टनर के प्रति अटूट रिश्ता दर्शाने के लिए नेवर एंडिंग बॉन्ड रिंग टैटू बनवा सकते हैं। इसमें ऐसी डिजाइन बनाई जाती है, जिसमें लाइन इस तरह से घुमी हुई होती है कि उसका कहीं अंत नहीं होता।

हार्ट बिट्स
रिंग फिंगर के लिए हार्ट बिट्स भी ट्रेंडिंग में है। इस तरह का रिंग टैटू यह बताएगा कि जीवन साथी के प्रति आप कितने अधिक समर्पित हैं।

Home / Jaipur / रिश्तों की मजबूत डोर बना ‘रिंग टैटू’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो