29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान में चोरी के बाद कर रहे थे मौज मस्ती, पुलिस ने धर दबोचा

लाखों रुपए के जेवर बरामद

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 09, 2021

मकान में चोरी के बाद कर रहे थे मौज मस्ती, पुलिस ने धर दबोचा

मकान में चोरी के बाद कर रहे थे मौज मस्ती, पुलिस ने धर दबोचा

प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन शातिर नकबजन और एक चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने वारदात करने के लिए काम में लेने वाला नकब और एक बाइक भी जब्त की हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 25 सितंबर को अशोक शर्मा के मकान में नकबजनी की वारदात होने पर थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी राजऋषि वर्मा, एसीपी नेमीचंद खारिया और थानाप्रभारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेने के बाद जांच शुरु की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वारदात करने वाले बदमाश सरोली डूंगरी तिराहे पर कोने में चाय की थड़ी पर बाइक पर बैठे हैं। पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने नकबजनी की वारदात करना कबूल कर लिया।
चोरी के बाद बांट लिया था सामान
पुलिस ने बताया कि नकबजनी करने वाले मदारी कालोनी, गौशाला सांगानेर निवासी मनीष तिवारी उर्फ जुम्मन (28) पुत्र अनिल, सेक्टर-26 प्रताप नगर निवासी विनोद (26) पुत्र बोदूराम, गोनेर शिवदासपुरा निवासी अर्जुन उर्फ बबलू (27) पुत्र मदनलाल और खरीददार पदमावती कॉलोनी निर्माण नगर निवासी देवेन्द्र सिंह (38) पुत्र शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया हैं। बदमाशों ने बताया कि चोरी करने के बाद जेवरात और आभूषण उन्होंने आपस में बांट लिए। अर्जुन उर्फ बबलू के कब्जे से सोने की चेन, चांदी की पायजेब, सिक्का गोल्ड प्लेटेड, चांदी के सिक्के, बिछिया, विनोद हरिजन से सोने का छल्ला, चांदी की पायजेब, सोने का सिक्का, चादी की सिक्के, चांदी की अंगूठी, मनीष तिवारी उर्फ जुम्मन से दो सोने की अंगूठी, सोने की दो कानों की झुमकियां, पायजेब, सिक्के चांदी के, चांदी के लक्ष्मी गणेशजी, चांदी का दीपक, पायजेब और बाकी सामान अर्जुन उर्फ बबलू गुर्जर के जेल के परिचित दोस्त देवेन्द्र सिंह से पांच लाख रुपए में सौदा तय कर बेच दिया। अर्जुन ने बताया कि उसने जेवरात देवेन्द्र को मुहाना मोड के पास एक सुनसान जगह पर बुलाकर दिया था। देवेन्द्र श्याम नगर में रहता हैं। पुलिस ने देवेन्द्र को गिरफ्तार कर गलाकर बनाए गए 113 ग्राम सोने की टुकडे को बरामद किया गया।

इस तरह करते थे वारदात
आरोपी नकबनजी लूट चोरी की वारदात करने के आदि हैं। पूर्व आपराधिक रिकार्ड के हिसाब से सभी आरोपियों के खिलाफ दर्जनों पूर्व में प्रकरण दर्ज हैं। मनीष तिवारी स्मैक का नशा करता है और बेचता हैं। मनीष तिवारी उर्फ जुम्मन का करीब दोस्त अर्जुन उर्फ बबलू आदतन अपराधी हैं। वह हाल ही में जेल से छूटकर आया हैं। आते ही मनीष तिवारी उर्फ जुम्मन से मुलाकात कर स्मैक का धंधा करने की योजना बनाई। मनीष तिवारी उर्फ जुम्मन ने अपने दोस्त विनोद से मिलवाया जो शातिर नकबजन हैं। तीनों बदमाशों ने योजना बनाकर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया और सोने चांदी के जेवरात आपस में बांट लिए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शौक मौज में पैसे उड़ा दिए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें अर्जुन उर्फ बबलू गुर्जर के दोस्त चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दू को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।