हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत ने बताया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच मैच 1 – 1 से बराबर रहा। पेनल्टी शूटआउट मे मध्यप्रदेश ने हॉकी राजस्थान टीम को 3 – 2 के अंतर से हराया। राजस्थान टीम से मैच मे एक मात्र गोल राहुल ने किया। पेनल्टी शूटआउट मे 5 मे से राजस्थान की ओर से जीतेन्द्र और कुलवीर सिंह ने 1 – 1 गोल किये।