Rajasthan Weather Forecast: पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर जारी रहा। वहीं शाम को साढ़े छ बजे जोरदार बारिश हुई। जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया और सुबह से देर रात तक मावठ बरसती रही।
रबी के सीजन में यह पहली मावठ है, जिसने किसानों के चेहरे खिला दिए। किसानों के खेतों में लहलहा रही गेहूं, जौ, चना, सरसों एवं सब्जियों की फसलों में यह मावठ अमृत का काम करेगी। किसानों ने बताया कि भले ही सीजन की यह पहली मावठ है, लेकिन इस बरसात से रबी की फसलों को अधिक फायदा होगा। हालांकि दिनभर गर्जना भी होती रही व बिजली चमकती रही। वहीं दिन का तापमान भी गिर गया। रविवार का तापमान 17 डिग्री पर आ गया।
रबी के सीजन में यह पहली मावठ है। इससे किसानों के खेतों में चलनी वाली पानी की मोटरों के उपभोग में आने वाली बिजली की बचत होगी, वहीं मावठ से किसानों को एक पानी की बचत होगी। मौसम का मिजाज बदलने के बाद हवा एवं बरसात होने से ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को रात को अंधेरे में ही रहना पड़ा। मौसम केन्द्र के अनुसार पांच फरवरी से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में सोमवार से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।