23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर सहित कई जिलों में बरसात, ओले भी गिरे, रविवार को भी होगी बारिश व चलेगी आंधी

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर, राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी चली, बारिश हुई और कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे, सीकर में 16 मिमी बरसात

2 min read
Google source verification
a2.jpg

जया गुप्ता / जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी चली, बारिश हुई और कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। सीकर, झुंझुनूं, चुरू, कोटा समेत कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुक्रवार से ही शुरू हो गया था। जो कि शनिवार को भी जारी रहा। यह परिवर्तन रविवार को भी रहेगा।

मौसम विभाग ने रविवार को 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ आंधी और बरसात का पूर्वानुमान जताया है। इन जिलों में अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, जयपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, जालौर, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर शामिल हैं।

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में सीकर में 16, कोटा में 13.8, चुरू में 13.6, फलौदी में 4.8, अजमेर में 2.4, बीकानेर में 1.6, अलवर में एक मिमी बारिश रेकॉर्ड की।

अलग-अलग जिलों में यों बदला मौसम

सीकर में शुक्रवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से पहले आए अंधड के कारण कई जगह नुकसान हुआ। शनिवार को दोपहर बाद मौसम पलटा और फुहारें गिरी। झुंझुनूं में आंधी के कारण करीब 150 पोल, चार ट्रांसफार्मर और मंड्रेला जीएसएस का पावर ट्रांसफार्मर धराशायी हो गया। कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। जैसलमेर में आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के साथ पांच मिनट तक चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया। तहसील कार्यालय पर लगे रेनगेज के अनुसार 48 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गई।

राजधानी में यों बदला मौसम

दिन भर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को राजधानी जयपुर का मौसम बदला और तेज आंधी के साथ ही हल्की बरसात भी शुरू हो गई। शहर के विभिन्न इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कही हल्की बरसात हुई, लेकिन इससे पूर्व धूल भरी आंधी से दुपहिया चालक परेशान हुए।