
Western Disturbance Over In Rajasthan Now Cold Start : पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राजस्थान में समाप्त हो गया है। इसके साथ सर्दी के नए सप्ताह की शुरूआत भी हो गई है। मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जयपुर मौसम केंद्र ने 19 शहरों के लिए पहले से ही येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर में भी तापमान जमाव बिंदू के नजदीक पहुंच गया। तापमान 1 डिग्री पहुंचने के कारण इस साल पहली बार बर्फ जम गई है। बीती रात चली तेज सर्द हवाओं से पूरा प्रदेश ठिठुर गया।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब 20 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा।
मकर संक्रांति के साथ सर्दी का दूसरा चरण शुरू हो गया है। राजस्थान में सीकर जिले का फतेहपुर शेखावाटी सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। यहां सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान सेल्सियस -0.7 डिग्री के साथ चूरू दूसरे नंबर पर रहा। बीकानेर 1.1, हनुमानगढ़ 2.5, पिलानी 2.9, सीकर 3.5, जैसलमेर 3.9 और फलौदी 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि प्रदेश में 19 जनवरी तक फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलेगी। हर जगह ही एक से दो गिरावट रहेगी। हिमालय के इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस वजह से सर्दी बढ़ी रहेगी। 20 जनवरी तक इसी तरह से मौसम सर्द रहेगा और पारा जमाव बिंदु तक जा सकता है।
Published on:
14 Jan 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
